सुप्रीम कोर्ट ने कहा-‘लेफ्ट, राइट, सेंटर’ सब जगह हो रहे दुष्कर्म
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि देश में ‘लेफ्ट, राइट, सेंटर’ सब जगह दुष्कर्म हो रहे हैं।
हर छह घंटे में एक लड़की से दुष्कर्म होता है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने देशभर में कहीं भी दुष्कर्म की शिकार पीड़िता की मीडिया में धुंधली फोटो दिखाने पर भी रोक लगा दी। साथ ही कहा कि यौन उत्पीड़न के शिकार बच्चे-बच्चियों का इंटरव्यू नहीं किया जाएगा। उनसे सिर्फ पॉक्सो कानून के मुताबिक जांच अधिकारी ही केस के सिलसिले में बात कर सकते हैं। मामले में 14 अगस्त को फिर सुनवाई होगी।
You must log in to post a comment.