yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimi

गूगल पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहीं कटनी की बेटी चारूसिता, पावरलिफ्टिंग में किया है नाम रोशन

कटनी। राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बनी कटनी की बेटी गूगल पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहीं है कटनी की इस बेटी का नाम है चारुसिता तिवारी। चारुसिता ने नेशनल मास्टर्स पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपना जज्बा दिखा कर पूरे देश की मीडिया और खेल पसन्द लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। गूगल पर लाखों लोगों ने चारुसिता के नाम को अब तक सर्च किया है। आज की बेटियां कुछ बनना व कर गुजरने की चाहत रखती हैं। बेटियां अब धरा से लेकर अंबर तक अपना लोहा मनवा रहीं हैं। हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसा ही कुछ कर दिया दिखाया है बारडोली की बेटी चारूसिता तिवारी ने। वरिष्‍ठ पत्रकार एवं क्रिकेट खिलाडी पिता सत्यदेव चतुर्वेदी की प्रेरणा और स्वयं के जज्बे के साथ बेटी ने नेशनल मास्टर्स पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हुनर दिखाकर रजत पदक अपने नाम करते हुए प्रदेश का मान बढ़ाया है।

इसे भी पढ़ें-  Exam News कक्षा 9th तथा 11th परीक्षा टाइमटेबल में फिर संशोधन

स्थानीय भारोत्तोलन महिला खिलाड़ी चारूसिता तिवारी को नेशनल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश को रजत पदक दिलाने के साथ ही भारतीय महिला पॉवर लिफ्टिंग टीम में चुन लिए जाने की घोषणा हुई है।अब चारुसिता अक्टूबर में मंगोलिया में होने जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। विश्व महिला पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता इसी साल अक्तूबर माह में होने वाली है। कटनी जिले के साथ ही मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। चारूसिता ने 28 जुलाई को केरल प्रांत के कोझिकोड में खेली गई नेशनल मास्टर्स पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के फाइनल में फोटो फिनिश रिजल्ट के बाद सिल्वर मेडल मध्यप्रदेश के लिए अर्जित किया।

यह टूर्नामेंट कोझिकोड केरल में 26 से 29 जुलाई तक खेला गया। पावरलिफ्टिंग के तीन प्रारूप क्रमशः डेड लिफ्ट, स्कवाट, बेंच प्रेस में कुल मिलाकर 350 किलोग्राम के लगभग भार उठाया, जो सर्वोच्च वजन था, लेकिन फोटो फिनिश में टेक्निकली गोल्ड मेडल से चूक गई। चारुसिता ने इसके पहले मई में भोपाल के नसरुल्लागंज में हुई प्रादेशिक पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर मध्यप्रदेश की टीम में अपना स्थान पक्का किया था। इस आधार पर उन्हें कोझिकोड में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में 40 वर्ष के आयु वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधत्व करने का अवसर मिला।

इसे भी पढ़ें-  MP शासकीय योजना के Bank Loan दिला पाने में असफल जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारियों की पगार रोकी

फाइनल में रजत पदक जीतकर तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व कप के लिए चयनित होकर जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। कोझिकोड नेशनल मास्टर्स टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के 26 महिला एवं पुरुष वेटलिफ्टर ने भाग लिया था। जिसमें सीनियर वर्ग 59 केजी वर्ग में जबलपुर के संजय बिल्लौर ने एमपी के लिए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 187 किलोग्राम वजन स्कवाट उठाकर नया नेशनल रिकार्ड बनाया, इसके साथ ही जबलपुर के शिवगोपाल पांडे, शशिकांत दुबे ने रजत व सीमा वर्मा ने कांस्य पदक एमपी को दिलाए। जबलपुर संभाग के सभी वेटलिफ्टर कोच अविनाश दुबे व मैनेजर श्रीराम तारे के नेतृत्व में केरल में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया। पूर्व क्रिकेटर सत्यदेव चतुर्वेदी की बड़ी बेटी प्रतिष्ठित व्यवसाई सियाराम तिवारी की पत्नी चारूसिता की सफलता पर जिला पावरलिफ्टिंग संघ सहित खेल जगत ने इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर उसे बधाईयां दी है। चारुसिता ने बार्डस्ले कन्या शाला से मैट्रिक व गर्ल्स कॉलेज से बीएससी किया है। बचपन में वह ताई कवांडो मार्शल आर्ट का अभ्यास करती थी। शादी के बाद उसने अपने पिता के साथ जिम का अभ्यास शुरू किया। उसकी वजन उठाने की प्रैक्टिस देखकर कोच अविनाश दुबे ने उसे वेटलिफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया और वह राष्ट्रीय खिलाड़ी बनी। विश्व कप में उतरते ही वह इंटरनेशनल खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त कर लेगी।

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.org