मालूम हो कि पिछले कई समय से इस बात को लेकर अटकलें लग रही हैं कि व्हाट्सएप जल्द ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को लॉन्च कर सकता है। इसके बाद कुछ चुने हुए यूजर्स को इस फीचर का फायदा मिलने लगा था लेकिन अब यह नया अपडेट हर यूजर के लिए जारी हो चुका है।

इसे भी पढ़ें-  Jabalpur Lokayukta Raid खुद उड़नदस्ते का कर्मचारी, हत्थे चढ़ा लोकायुक्त उड़नदस्ते के, 5000₹ रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

फीचर का इस तरह लगाएं पता

व्हाट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर आपके फोन में है या नहीं इसके लिए आपको एक कॉल करना होगा। कॉल के दौरान आपको देखना होगा कि ‘एड पार्टिसिपेंट’ का बटन आपको स्क्रीन पर कहीं दिख रहा है। अगर आपको अपनी स्क्रीन पर ‘एड पार्टिसिपेंट’ का बटन दिख रहा है तो आप दूसरे यूजर्स को इस ग्रुप वीडियो कॉल में शामिल कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको अपनी स्क्रीन पर ऐसा कोई बटन नहीं दिख रहा तो इसका मतलब ये है कि आपको ये फीचर अभी नहीं मिला है।

इसे भी पढ़ें-  मध्यप्रदेश B.Ed Counselling Session 23-24 के लिए 11 जून 2023 तक का समय

क्या होगा खास

रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग की मदद से आप एक बार में 4 यूजर्स को जोड़ सकेंगे। ये फीचर्स कुछ हद तक स्काइप की तरह होगा। इस फीचर के बारे में फेसबुक एफ 8 डेवलपर्स कॉंफ्रेंस के दौरान बताया गया था। हालांकि अब ये देखना है कि कंपनी दूसरे यूजर्स के लिए इस फीचर को कब पैश करेगी।

इसे भी पढ़ें-  Wrestlers Protest Live: खेल मंत्री के साथ पहलवानों की बैठक खत्म, पुनिया बोले- वापस होंगे खिलाड़ियों से केस