Latest

फिर दोहराया बुराड़ी जैसा कांड, एक परिवार के 7 लोगों ने लगाया मौत को गले

रांची। दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले ने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया था। ऐसा ही मामला अब झारखंड में सामने आया है जहां एक ही परिवार के 7 लोगों ने एक साथ मौत को गले लगा लिया। राज्य में इस महीने होने वाली यह दूसरी सामुहिक आत्महत्या की घटना है। इससे पहले हजारीबाग में एक परिवार के 6 लोगों ने जान दी थी।

जानकारी के अनुसार, कांके थाना क्षेत्र के आरसंडे में कोल्ड स्टोरेज के समीप दीपक झा परिवार के 7 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। दीपक फार्मा कंपनी में कार्यरत था।

दीपक के पिता रेलवे में कार्यरत थे। वह आर्मी से रिटायर अलक नारायण मिश्रा के घर में किराये के मकान में रहते थे। सोमवार की सुबह मकान मालिक ने देखा, तो मामले की जानकारी कांके पुलिस को दी। आत्महत्या करने वाले सात लोगों में दीपक झा, उनकी पत्नी सोनी देवी, भाई रूपेश झा, माता, पिता, एक बेटा जंगू और बेटी दृष्टि शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-  Election Results 2023 Live: रुझानों में एमपी-राजस्थान में भाजपा को बहुमत, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस आगे

सूचना मिलने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता, ग्रामीण एसपी अजित पीटर डुंगडुंग समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे है। एफएसएल की टीम को जांच के लिए सूचना दिया गया है। फिलहाल कमरे के अंदर जाने से पुलिस सबको रोके हुए है। एफएसएल की टीम पहुंचने के बाद जांच शुरू होगी। डॉग की टीम की भी पुलिस मदद ले रही है।

इसे भी पढ़ें-  Weather Update: सुबह छाया कोहरा, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन एवं इंदौर में हल्की बारि‍श होने की संभावना

स्थानिय लोगों के अनुसार दीपक झा बेटे की बीमारी को लेकर काफी परेशान चल रहा था। बेटे के इलाज के लिए कई लोगों से पैसे कर्ज पर लिया था। कर्ज के कारण काफी तनाव में रहता था। पैसे खर्च करने के बाद भी बेटे की बीमारी ठीक नही हो रही थी। जिसके बाद परेशान होकर दीपक ने यह कदम उठाया है। हालांकि, पुलिस भी अपने स्तर से आसपास के लोगों से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है। इधर, एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया में मामला सुसाइड प्रतीत होता है। पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें-  Vidhansabha chunav 2023 इस राज्य में नहीं होगी 3 दिसंबर को मतगणना

Leave a Reply