दर्ज नही थी एफआईआर: प्लानिंग के तहत दिग्विजय ने किया गिरफ्तारी का नाटक
ऐसे में पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती. फिर भी पूरी प्लानिंग के तहत दिग्विजय सिंह ने शक्ति प्रदर्शन किया. पीसीसी से बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ रैली निकालकर वे अपैक्स बैंक तिराहे पर पहुंचे. पहले से बैरिकेड्स लगाकर बैठी पुलिस ने सिर्फ दिग्विजय सिंह, उनके बेटे जयवर्धन सहित पांच लोगों को टी टी नगर थाने तक जाने दिया. बाक़ी समर्थक बेरिकेड्स पर ही रोक दिए गए. कार्यकर्ता नारेबाज़ी करते रहे. इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई.
दिग्विजय सिंह ने थाने पहुंचकर गिरफ्तारी की बात कही, तो थाना प्रभारी ने उन्हें लिखित में जवाब थमा दिया. पुलिस का जवाब था कि शिकायत और अपराध पंजीबद्ध नहीं होने की वजह से दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी. दिग्विजय सिंह ने ज़रूर सीएम के देशद्रोह मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कही है.
दिग्विजय सिंह ने भी सीएम के बयान पर कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामले की जांच का आश्वासन दिया है. चुनाव सिर पर हैं और दिग्विजय सिंह बार-बार प्रदेश की राजनीति में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. हाईकमान का उनके इस शक्ति प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं था. यही वजह रही कि दिग्गज नेता उनकी इस रैली से दूर रहे.
You must log in to post a comment.