छेड़खानी करने वाले रेल अधिकारी की महिला ने की चप्पलों से पिटाई
Advertisements
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में ट्रेन के अंदर छेड़खानीकरने वाले एक रेल अधिकारी की महिला ने चप्पलों से पिटाई कर दी. रेल अधिकारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बुंदेलखंड एक्सप्रेस में शूट किया हुआ बताया जा रहा है.
आरोप है कि उक्त महिला को रेल अधिकारी स्लीपर कोच से अपने साथ एसी कोच में ले गया था. एसी कोच में ले जाकर उसने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. इस पर महिला ने रेल अधिकारी के सिर से इश्क का भूत उतारते हुए उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी.
जीआरपी के सिपाहियों की मौजूदगी में महिला ने रेल अधिकारी को चप्पलों से जमकर पीट दिया. वहीं वायरल वीडियो में यह भी सुना जा सकता है कि साहब को मना किया था, इसके बाद भी साहब महिला को अपने साथ लेकर एसी कोच में आए थे. फिलहाल रेल अधिकारियों ने इस वायरल वीडियों की जांच के आदेश दे दिए हैं.
Advertisements
You must log in to post a comment.