VIDEO:सपेरा ट्रेन में लेकर घूम रहा था दो मुंह का दुर्लभ प्रजाति वाला सांप
कटनी। आरपीएफ को आज सुबह ट्रेन में एक सपेरा मिला जिसके पास दुर्लभ प्रजाति का दो मुह वाला सर्प था। ट्रेन से उतरते ही पकड़े गए सपेरे के इस दुर्लभ सांप को देखकर सभी हतप्रभ थे ।
जानकारी के मुताबिक कटनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर पांच में गाड़ी 11038 गोरखकपुर पुणे एक्स्प्रेस से बाहर निकलते समय सपेरे आरोपी राधेनाथ पिता शेरनाथ 20 वर्ष निबासी बारा इलाहबाद है। प्रारम्भिक पूछताछ के बाद इसे वन विभाग को सौंप दिया गया है। वन विभाग सांप के बारे में आवश्यक जानकारी एकत्रित कर रहा है।
You must log in to post a comment.