68 इंच लंबे बालों वाली इस महिला ने जीती सबसे लंबे बालों की प्रतियोगिता
कोटा। कोटा की प्रोमिता मोदी ने यहां हुई एक स्पर्धा में सबसे लंबे बाल का खिताब हासिल किया। कोटा। राजस्थान के कोटा की प्रोमिता मोदी ने यहां हुई एक स्पर्धा में सबसे लंबे बाल का खिताब हासिल किया। प्रोमिता के बाल 68 इंच लंबे थे। उसके बालों की लंबाई उसके पूरे शरीर की लंबाई से अधिक निकली। पेशे से होम्योपेथ और योगा, एक्युप्रेशर थैरेपी एक्सपर्ट प्रोमिता को लंबे बाल रखने का शौक है। वह अपने बालों की प्राकृतिक तरीकों से देखभाल करती है। प्रोमिता बताती हैं कि पोषक आहार के साथ स्वस्थ जीवन शैली बालों को बेहतर रखने में सहायक है। स्पर्धा के बारे में उन्होंने बताया कि इसके लिए लंबे बालों का रखरखाव आसान नहीं था। इसके लिए रोजाना 45 मिनट का समय लगता था। स्पर्धा यहां के दशहरे पर लगे मेले में हुई थी, जिसमें उन्होंने भाग लिया और पुरस्कार जीता। उन्हें सर्टिफिकेट भी मिला है।
You must log in to post a comment.