दिवाली पर दहशत: दबंगों ने महादलितों के 50 घरों में लगाई आग
दबंगों के महादलितों पर अत्याचार की एक और कहानी सामने आई है. बिहार के खगड़िया में दिवाली पर दबंगों ने महादलितों के पचास से ज्यादा घरों को आग के हवाले कर घरों को राख में तब्दील कर दिया. यही नहीं दबंगों ने दहशत फैलाने के उदेश्य से कई चक्र फायरिंग भी करी. इसीलिए दिवाली के दिन खगड़िया के मोरकाही थाना के छमसीया गाँव के रहने वाले महादलित परिवारों के लोगों के घरों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
घटना के बाद से ही पीड़ित परिवारों का हाल यह है कि वे अन्न के दाने दाने तक को महोताज हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन कुछ राहत समाग्री वितरित कर रहा है. घटना के बाद से यह परिवार काफी डरे सहमे हुए हैं.
इस इलाके में जलकर और जमीन पर कब्जे और वर्चस्व को लेकर दो जातियों के बीच विवाद चल रहा था. इस बीच महादलितों को डराने और दहशत फैलाने के उदेश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है. एसपी खगड़िया मीनू कुमारी का कहना है कि जो लोग भी इस घटना को अंजाम दिए हैं उनपर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. (स्रोत अन्य वेबसाइट)
You must log in to post a comment.