पैसों के लेन देन पर चाकू से हमला
जबलपुर नगर संवाददाता।बीती रात गौर पुलिस चौकी के अंतर्गत सालीबाड़ा निवासी एक 35 वर्षीय युवक को दो युवकों ने एकराय होकर उसके उपर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गये। इस घटना की खबर पुलिस को लगते ही वह मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिये भिजवाते हुये आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस संबंध में गौर चौकी प्रभारी सहदेव साहू ने बताया कि समीपी ग्राम सालीबाड़ा निवासी चेतराम पिता परमलाल पटेल का ग्राम के ही रहने वाले गोलू लाल व राहुल श्रीवास का काफी दिनों से पैंसों के लेने देन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था बीती रात चेतराम जो गौरनाका में चाय पान की दुकान चलाता है उसे बंद करने के बाद रात 12 बजे के लगभग पैदल अपने घर जा रहा था इसी दौरान यह दोंनों उसका पीछा करते हुये गांव के पास पहुंचे और पहले इन्होंने चेतराम से गाली गलौच की जब उसने इस बात का विरोध किया तो इन्होंने उसके पेट पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से चोटें पहुंचाई और मौके से फरार हो गये। पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर दोंनों के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास करने मे लगी हुई है
You must log in to post a comment.