yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimi

MP के यात्रियों से भरी बस में लगी आग, हड़कंप

ऋषिकेश। मध्यप्रदेश के यात्रियों की बस में आग लगने से हड़कंप मच गया, बस में 45 यात्री सवार थे। यात्री बस से उतर जान बचाकर भागे। जलती बस के समीप ही पेट्रोल पंप भी था। गनीमत रही कि समीप ही फायर स्टेशन होने से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर से 55 यात्रियों का एक दल अमरनाथ यात्रा के बाद गंगा स्नान को हरिद्वार पहुंचा। रविवार को हरिद्वार घूमने के बाद 45 यात्री सोमवार को ऋषिकेश आए, जबकि 10 हरिद्वार में ही रुक गए। इन यात्रियों ने चित्तौड़गढ़ राजस्थान से एक ट्रैवलिंग एजेंसी की बस बुक की हुई है।

इसे भी पढ़ें-  Exam News कक्षा 9th तथा 11th परीक्षा टाइमटेबल में फिर संशोधन

सोमवार को ऋषिकेश बाइपास मार्ग पर तहसील तिराहे के समीप अचानक बस के पिछले टायर में आग लग गयी। इससे बस के भीतर भी धुंआ भरने लगा। चालक ने तिराहे समीप ही बस खड़ी कर दी। आग से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सामान छोड़ यात्री आननफानन बस से उतर गए।

बस में रखे थे तीन सिलेंडर

जिस बस में ऋषिकेश में आग लगी, उसमें तीन रसोई गैस सिलेंडर भी थे। उल्लेखनीय है कि बस के पिछले टायर में सबसे पहले आग लगी थी। जब दमकल की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही थी तो अधिकारियों ने चालक पप्पू सिह से बस में किसी तरह की ज्वलनशील वस्तु होने की बात भी पूछी, मगर चालक ने इन्कार कर दिया। आग पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों ने पिछले टायर के ऊपर बनी डिग्गी को खोला तो यहां तीन गैस सिलेंडर रखे मिले।

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.org