कनाडाई PM ने शेरवानी पहन कहा दिवाली मुबारक, लोगों की नसीहत- शुभ दीपावली कहें
Advertisements
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसे लेकर एक पोस्ट किया, जिसमें वह शेरवानी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसमें लिखा कि दिवाली मुबारक, जिस पर यूजर्स ने उन्हें उनके शब्दों के चयन पर टोका। यही नहीं, उन्हें नसीहत दी गई कि वह दिवाली की बधाई दें या शुभ दीपावली कहें। मंगलवार को ट्रूडू ने अपने टि्वटर और फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो डाली। वह इस तस्वीर में काले रंग की शेरवानी में कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन करते दिख रहे थे। उन्होंने लिखा, “दिवाली मुबारक! हम ओटावा में आज रात जश्न मना रहे हैं।
Advertisements
You must log in to post a comment.