दिल्ली के एक घर में मिली 11 लाश, एमपी की बेटी भी है शामिल
दिल्ली । उनके भाई ने परिवार के आत्महत्या करने की बात से इंकार किया. उन्होंने कहा कि व आत्महत्या नहीं कर सकते. परिजनों ने सीबाआई जांच की भी मांग की है

जब इनसे घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने परिवार के आत्महत्या करने की बात से इंकार किया. उन्होंने कहा कि व आत्महत्या नहीं कर सकते. परिजनों ने सीबाआई जांच की भी मांग की है. परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नही हत्या है. वे आत्महत्या कर ही नही सकते. उन्होंने कहा कि पूरा परिवार बहुत ही मददगार और आध्यामिक परिवार था. और न ही उनकी किसी से रंजिश थी.
बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी स्थित एक घर से ग्यारह लोगों के शव मिले हैं. मृतकों में तीन नाबालिगों सहित 7 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. यह घटना बुराड़ी स्थित संत नगर की गली नंबर-2 की है. पुलिस जब घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो उन्हें संदिग्ध हालत में दस लाश जाल से लटकी मिलीं. इनमें से कई के मुंह और आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी, तो कुछ के पैर भी बंधे हुए पाए गए. वहीं एक बुज़ुर्ग महिला का शव जमीन पर पड़ा था. बताया जा रहा है कि वह महिला इन बच्चों की मां हैं. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस मौत के मामले की जांच में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि मृतक परिवार की किराने और प्लायवुड की दुकान है. रात करीब पौने बारह बजे उन्होंने अपनी दुकान बंद की थी. यह दुकान रोज तड़के ही खुल जाया करती थी, लेकिन सुबह जब एक आदमी दूध लेने गया तो उसने दुकान बंद देखी. इसकी वजह जानने के लिए जब वो उनके घर गया तो घर का दरवाज़ा खुला हुआ था. वह सीढ़ियों से ऊपर पहुंचा तो देखा कि घर के लोग छत पर लगी जाल से लटके हुए हैं. बाद में उसने दूसरे पड़ोसियों को सूचना दी और पुलिस को बुलाया गया.
You must log in to post a comment.