इस बार जुलाई में लगभग हर दिन मनाया जाएगा त्योहार, जानिए किस दिन रहें उपवास
धर्म डैस्क। इस वर्ष जुलाई माह में लगभग हर दिन नवीन त्योहार आएगा। इस माह में ही 25 त्योहार पड़ेंगे। जुलाई माह की शुरूआत गणेश चतुर्थी से होगी और अंत सावन के महीने में पहले सोमवार से होगा। ज्योतिषाचार्य पं. सतीश सोनी के अनुसार हर माह दो चतुर्थी आती हैं।
एक अमावस्या के बाद शुक्लपक्ष में आने वाली चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी कहते हैं वहीं दूसरी संकष्टी चतुर्थी, जो पूर्णिमा के बाद कृष्णपक्ष में आती है। जुलाई माह में गुप्त नवरात्रि की भी शुरूआत हो रही है। साथ ही जगन्नाथ यात्रा और श्रीराम बलराम रथोत्सव भी प्रांरभ हो जाएगा। 20 जुलाई को दुर्गाष्टमी और 23 को देवश्यानी एकादशी होगी। इसके बाद गौरीव्रत प्रांरभ हो जाएगा। वहीं 27 जुलाई को चंद्रग्रहण लगेग सावन माह की शुरूआत भी 28 जुलाई को होगी । सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को पड़ेगा।
You must log in to post a comment.