पीएम मोदी से फरियाद-शादी करवा दो साहब
बुढ़ार। मध्य प्रदेश के शहडोल के बुढ़ार में एक युवक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अजीबोगरीब मांग कर बैठा.
दरअसल, अपनी पहली बीबी से परेशान युवक ने मोदी सरकार से अपील की है कि उसकी दूसरी शादी करा दी जाए. उसने अपनी मांग सरकार तक पहुचाने के लिए नगरीय प्रशासन की मदद ली है. युवक ने बुढ़ार नगर परिषद को एक आवेदन लिखकर मांग की है कि उसकी शादी करवाई जाए.
बुढ़ार के वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले फत्तू वर्मन की शादी एक दशक पहले हुई थी. लगभग 4 साल पहले उसकी पत्नी किसी और के साथ रहने लगी. तब से लागतार फ़त्तू अकेले ही अपना जीवन काट रहा है.
जब भी वह अपनी बीबी को लेने जाता तो वह आने से इंकार कर देती है. अंत मे हार कर फ़त्तू ने दूसरी शादी करने का फैसला लिया. फत्तू के इस फैसले के बीच हिन्दू कानून सामने आ गया. वह पहली बीबी के रहते दूसरी शादी कर नहीं सकता और बीबी तलाक देने को तैयार नहीं थी.अंत में युवक हारकर सरकार की शरण मे आया और फिर से शादी कराने की मांग कर बैठा. दरअसल पीड़ित युवक को किसी ने बता दिया कि सरकार के पास शादी करने की स्कीम है, वह शादी भी कराते हैं और पैसा भी देते हैं. इसके बाद वह लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, कि आखिर कोई तो उसकी शादी कराकर दोबारा घर बसायेगा.