कॉलेजों के कैंपस में सिर्फ भीम ऐप से ही होंगे सभी ट्रांजेक्शन
एचआरडी मंत्रालय ने सभी हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में सिर्फ भीम ऐप के इस्तेमाल के लिए कहा है। कैंपस में सभी ट्रांजेक्शन सिर्फ भीम से ही होंगे। यानी कॉलेजों की फीस देनी है या कैंटीन में समोसा खाना है। पेमेंट भीम ऐप से करना होगा।
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय की तरफ से यूजीसी और एआईसीटीई सहित सभी हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को इस संबंध में लेटर भेजा गया है। साथ ही एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी राज्यों के राज्यपालों से भी अपील की है कि अपने राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में यह सुनिश्चित करवाएं। राज्यपाल विश्वविद्यालयों के चांसलर होते हैं।
पहले हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में डिजिटल पेमेंट मोड को बढ़ावा देने के लिए कैश ट्रांजेक्शन बंद करने को कहा गया था। तब ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट कार्ड या डिजिटल पेमेंट के दूसरे तरीकों से ही सभी ट्रांजेक्शन करने को कहा गया था।
You must log in to post a comment.