जबलपुर में थोक में जुआरी पकड़ाए, 12 बाइक और एक कार बरामद, कटनी से भी दांव लगाने पहुंचे थे 2 जुआरी
जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार-रविवार दरमियानी रात सूजी मोहल्ले में दबिश देकर 28 जुआरियों को पकड़ लिया। ये सभी कोष्टा हेल्थ क्लब के पीछे विशाल चौबे और शेरा यादव के साथ मिलकर ताश के पत्तों से हार जीत का खेल खेल रहे थे। इस जुएं के फड़ में कटनी के भी 2 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर की तो देखा टीन शेड में देखा कई लोग ताश पत्तों पर रूपयों की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे। नाम पता पूछने पर जुआरियों ने अपने नाम 1-अशोक उर्फ गोलू प्रजापति निवासी रज्जन डेरी घमापुर, 2-शैलेन्द्र गुप्ता निवासी भानतलैया पीली कोठी के पास बेलबाग, 3-ब्रजेश कोल , 4-दुर्गेश रहपुरिया दोने निवासी व्हीएफजे रांझी, 5-अशोक गुप्ता निवासी कांचघर, 6-पप्पू चक्रवर्ती निवासी कटरा अधारताल, 7-बालचंद जैन निवासी खटीका मोहल्ला कोतवाली, 8 आशीष गुप्ता निवासी सदर मोदीवाडा कैंट, 9 विश्वनाथ मल्लाह निवासी शहपुरा भिटोनी 10-राजेश रजक निवासी चंदन कालोनी गढा, 11-राजा बर्मन निवासी एलआईसी गढा, 12-सतीष पटेल निवासी बस्ती 1 गोहलपुर,
जुआरियों के कब्जे से नगद 5 लाख 3 हजार 500 रूपये, 27 मोबाइल, 12 दुपहिया वाहन, 1 चार पहिया वाहन एवं ताश के पत्तों की 3 गड्डी जप्त करए हुए आरोपियो के विरूद्ध धारा 3, 4 जुआ एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही की है। आरोपी विशाल चौबे, शेरा यादव एवं सुजीत यादव की सरगर्मी से तलाश जारी है।
You must log in to post a comment.