पौड़ी गढ़वाल में खाई में गिरी बस, बच्ची की मौत, 28 घायल
पौड़ी गढ़वाल। हरिद्वार स्थित पौड़ी जिले के सतपुली कस्बे के पास एक बस के खाई में गिरने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए। घायलों में 12 की हालत गंभीर है। उन्हें राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 29 लोग सवार थे।
हादसा सामने से आ रही इनोवा कार को पास देने के दौरान हुआ। हादसा शनिवार दोपहर के बाद हुआ। पौड़ी से कोटद्वार जा रही गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (जीएमओयू) की बस इनोवा कार को पास देते हुए असंतुलित होकर पहले पेड़ से टकराई और फिर खाई में जा गिरी।
आसपास के लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य में जुट गए। सतपुली के थाना प्रभारी जीतेंद्र चौहान ने बताया कि हादसे में विजयनगर बाईपास (जिला गाजियाबाद) निवासी स्नेहा (10वर्ष) पुत्री मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
स्नेहा मां कंचन और बहन श्वेता के साथ अपने पैतृक गांव बंडूल आई थी। हादसे में उसकी मां और बहन भी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को सतपुली चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
You must log in to post a comment.