बरही में प्यार की खातिर प्रेमी-प्रेमिका ने दे दी जान
कटनी। प्रेमी-प्रेमिका का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने एक साथ जीने मरने के वादे को निभाने के लिए एक साथ जहर खा लिया. आलम यह हुआ की जहर खाने के बाद दोनों रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिले जहां से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की मौत हो गई.
मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले का है. जहां बरही रेलवे स्टेशन किनारे अचेत अवस्था में दो जोड़े मिले. दोनों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वाथ्य केंद बरही में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया. जिला अस्पताल में दोनों की रास्ते में मौत हो गई.
या जा रहा है कि दोनों जोड़े एक दूसरे से प्यार करते थे और दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों के घर वाले इस बात के खिलाफ थे. इस पर दोनों ने साथ मरने का फैसला किया और जहर खा लिया.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बरही थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
You must log in to post a comment.