विराट कोहली ने करवाया अपनी दाढ़ी का बीमा! केएल राहुल ने लिए मजे

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली सिर्फ अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए ही नहीं, वरन अपने लुक्स और स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। वे पिछले कई वर्षों से दाढ़ी रख रहे हैं। कोहली को दाढ़ी रखना पसंद है और पिछले दिनों उन्होंने साथी क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के चैलेंज के बावजूद दाढ़ी साफ करने से इंकार कर दिया था।
विराट चोट की वजह से इन दिनों आराम कर रहे हैं। वे काउंटी क्रिकेट में खेलने नहीं जा पाए, लेकिन फिटनेस के लिए घर पर ही पसीना बहा रहे हैं। कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो लोग उनके साथ नजर आ रहे हैं। उनमें से एक कोहली के दाढ़ी के बाल को काटकर अपने पास रखता है। ऐसा माना जाता है कि कोहली ने अपनी दाढ़ी का इंश्योरेंस करवा लिया है, वैसे अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इस वीडियो को शेयर कर कप्तान विराट कोहली के मजे अवश्य लिए। उन्होंने लिखा, ‘मुझे मालूम था कि आप अपनी दाढ़ी के प्रति जुनूनी हो, लेकिन अब आपकी दाढ़ी के इंश्योरेंस कराने से जुड़ी खबर से मेरी थ्योरी सही साबित कर रही हैं।’
You must log in to post a comment.