निगम चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत, रोका BJP का विजय रथ
नांदेड़। कांग्रेस ने नांदेड़-वाघला नगर निगम चुनाव में 49 सीटें जीत ली हैं. कुल 81 में से 54 सीटों के नतीजे अब तक घोषित किये गए हैं. नांदेड़ महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण का गढ़ है. नांदेड़ नगर निगम पर अपना कब्जा जमाने के लिये भाजपा ने हर संभव कोशिश की.
अब तक घोषित नतीजों के अनुसार भाजपा ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि शिवसेना ने एक सीट पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में एआईएमआईएम अब तक खाता नहीं खोल सकी है. निवर्तमान नगर निगम में कांग्रेस के 41 सदस्य हैं. उसके बाद शिवसेना के 14, एआईएमआईएम के 11 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 10 पार्षद हैं.
नांदेड़ नगर निगम दो दशक पहले अस्तित्व में आया था. शुरूआत से ही इसपर कांग्रेस का कब्जा रहा. इस साल जिन 16 स्थानीय निकायों के चुनाव हुए हैं उनमें से 12 पर भाजपा ने जीत हासिल की है. इसने महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों में अपने प्रभाव का विस्तार किया है.
You must log in to post a comment.