जबलपुर स्टेशन परिसर में चल रहा साफ सफाई अभियान
जबलपुर नगर संवाददाता। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जबलपुर रेल मंडल में स्टेशन परिसर एवं यात्री गाड़ियों में सघन साफ. सफाई अभियान का रेलवे अधिकारियों ने निरीक्षण एवं उसमें भाग लिया।
25 मई से 24 जून तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत जैसे हो घर अपना वैसा रखो रेल परिसर अभियान के पहले दिन मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनोज सिंह , अपर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश चंद्र,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आनंद कुमार ,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सू प्रकाश, वरिष्ठ मंडल दूर संचार अभियंता जे पी मीना, मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश शर्मा, स्टेशन अधीक्षक ए के तिवारी आदि सहित रेलवे के निरीक्षको एवं कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर के सफाई के लिए स्वयं झाडू लेकर लोगों को रेलवे स्टेशन स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
इस मौके पर प्लेटफार्म पर खड़ी यात्री गाड़ियों के यात्रियों से प्लेटफार्म पर कचरा नहीं फेकने की अपील की गई। स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों से भी मिलकर उन्हें उपलब्ध सुविधा एवं पारिश्रमिक के बारे में जानकारी ली गईं। रेलवे का यह अभियान लगातार एक माह तक चलेगा।
You must log in to post a comment.