#MannKiBaat में पीएम मोदी ने किया भारत की बेटियों को सलाम
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए भारत की उन 6 बेटियों का जिक्र किया जिनकी टीम ने 250 से भी ज़्यादा दिन समुद्र के माध्यम से #INSVTarini में पूरी दुनिया की सैर कर 21 मई को भारत वापिसी की। मोदी ने कहा कि यह विश्व में अपने आप में एक पहली घटना है। मोदी के मन की बात कार्यक्रम का यह 44वां संस्करण है।
पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को आकाशवाणी के जरिए देश को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम के लिए लोगों के सुझाव लिए जाते हैं और जिनके सुझाव अच्छे होते हैं पीएम मोदी उनके बारे में चर्चा भी करते हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम का पहला संस्करण 3 अक्तूबर 2014 को प्रसारित हुआ था।
You must log in to post a comment.