चैलेंज चार्म: विराट के बाद राहुल ने दिया PM को चैलेंज, क्या है जानें
नई दिल्ली। विराट कोहली द्वारा पीएम मोदी को दिया फिटनेस चैलेंज उन्होंने कबूल कर लिया है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम को एक चैलेंज दिया है। हालांकि, यह चैलेंज फिटनेस के लिए नहीं बल्कि देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम को चुनौती दी है कि दाम कम करके दिखाएं।
यह है राहुल का चैलेंज
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय प्रधानमंत्री जी, ये देखकर खुशी हुई है कि आपने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार कर लिया है। मेरे पास भी आपके लिए एक चैलेंज है। आप पेट्रोल-डील की कीमतों को कम करें या फिर कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी और आपको ऐसा करने पर मजबूर करेगी। मुझे आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार है।’
सरकार पर हमलावर विपक्ष
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों को लेकर एक तरफ तो आम जनता बेहाल है, तो दूसरी तरफ इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने पेट्रोल और डीलज के दामों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जगह-जगह बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन देखने को मिला है।
आसमान छूता पेट्रोल-डीजल के दाम
गौरतलब है कि गुरुवार को एक बार फिर से पेट्रोल की कीमत देशभर में 30 पैसे और बढ़ गई, जबकि डीजल भी 19 पैसे और महंगा हो गया। इस इजाफे के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 68.53 रुपये हो गया है। यह भारत में पेट्रोल के इतिहास में सबसे अधिक कीमत है।
क्या है विराट कोहली का चैलेंज
दरअसल, क्रिकेट कप्तान कोहली ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ चैलेंज के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद विराट ने फिटनेस की इस मुहिम के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी को चैलेंज किया। पीएम मोद ने भी विराट कोहली के चैलेंज को स्वीकार करते हुए ट्वीट किया- चैलेंज स्वीकार कर लिया गया है। विराट! मैं भी जल्द अपना वीडियो शेयर करूंगा।
राठौड़ ने चलाई है मुहिम
दरअसल, खेल मंत्री राठौड़ ने फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक नया प्रयोग किया। उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें वो देश के लोगों से फिटनेस की अपील कर रहे हैं।
You must log in to post a comment.