छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने 50 किलो IED से उड़ाई सुरक्षाबलों की कार, 6 जवान शहीद
दंतेवाड़ा। किरंदुल के मद्दाड़ी इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बनाकर 50 किलो का आईईडी धमाका किया। धमाके में 5 जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, एक घायल जवान का इलाज किया जा रहा है। सभी जवान जिला पुलिस बल के हैं, जो एक निजी कार में जा रहे थे। धमाके में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की और फिर हथियार लूटकर जंगल में भाग गए। पुलिस अधिकारियों ने 6 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि जवान सड़क निर्माण के काम को सुरक्षा देने के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया। घायल जवानों को किरंदुल के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया जा सकता है। किरंदुल से सड़क निर्माण वाली जगह तक जाने के लिए एक ही रास्ता है, इसी पर नजर रखकर उन्हें अपने निशाना बनाया। इस मामले में सुरक्षाबलों की एक बड़ी चूक सामने आ रही है, क्योंकि उन्हें अलग-अलग या बाइक द्वारा इलाके में निकलने के निर्देश है, ऐसे में वे वाहन का इस्तेमाल कर एक साथ जा रहे थे।
You must log in to post a comment.