एक क्विंटल का कद्दू देख दंग रह जायेंगे आप, वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज
Advertisements
वॉशिंगटन: अमेरिका के न्यू इंग्लैंड स्टेट के एक किसान ने 960 किग्रा का कद्दू उगाकर सब को हैरान कर दिया। सब्जियों को बड़े आकार में उगाने के शौकीन जो जटरस के नाम ये तीसरा वर्ल्ड रेकॉर्ड है। उनके नाम सबसे भारी कद्दू और सबसे लंबी लौकी का रेकॉर्ड पहले से ही दर्ज है।
रोड आईलैंड के जो जटरस द्वारा उगाए गए इस 3.21 मीटर के ग्रीन कद्दू को पिछले सप्ताह वजन किया गया। कद्दू का वजन 2,118 पाउंड (960 किलोग्राम) रहा। 2006 ने जटरस ने 126.5 इंच (3.21 मीटर) लंबी लौकी उगाकर पहला वल्र्ड रेकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं, 2007 में उन्होंने दूसरा सबसे वजनी कद्दू (766 किग्रा) का वल्र्ड रेकॉर्ड अपने नाम किया था।
Advertisements
You must log in to post a comment.