CM येदियुरप्पा ने कहा, ‘101 फीसद हासिल करेंगे विश्वासमत’
बेंगलुरु। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में जारी सत्ता के संग्राम को लेकर अहम आदेश देते हुए शनिवार को विधानसभा में येदियुरप्पा को फ्लोर टेस्ट का सामना करने को कहा है। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो शनिवार को सदन में बहुमत साबित कर देंगे और उनकी सरकार अगले 5 साल तक रहेगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या अन्य दलों के विधायक आपके साथ हैं तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अन्य दलों के सदस्य हमारे साथ हैं नहीं तो हम कैसे बहुमत सिद्ध कर सकते हैं।
Of course they are with us, if the MLAs from Congress & JD(S) don't support us, how can we prove majority? We will win the floor test 101%: BS Yeddyurappa, CM of Karnataka. pic.twitter.com/pvrN7xoMUP
— ANI (@ANI) May 18, 2018
राज्यपाल ने केजी बोपैया का प्रोटेम स्पीकर चुन लिया है जो विधायकों को सदन में शपथ दिलाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जहां कांग्रेस में उत्साह नजर आया वहीं भाजपा भी आत्मविश्वास से बोलती नजर आई।
You must log in to post a comment.