अलीगढ़ से इंदौर पहुंचा जिन्ना मामला, अब इस यूनिवर्सिटी में मचा हंगामा
भोपाल। जिन्ना का विवाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अब इंदौर पहुंच गया है. दरअसल, इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कुलपति से जिन्ना पर सेमिनार करवाने की अनुमति मांगी थी. कुलपति ने जब उन्हें अनुमति नहीं दी तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे के विरोध में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कुलपति नरेंद्र धाकड़ का घेराव कर जमकर नारेबाज़ी की. वे कांग्रेस नेताओं के जिन्ना पर सेमिनार करवाने की मांग का विरोध कर रहे थे. BJP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए मांग की कि देशद्रोहियों को यूनिवर्सिटी में घुसने पर रोक लगाई जाए.
उन्होंने कुलपति को ज्ञापन देकर किसी भी तरह की नाजायज मांग नही मानने की बात कही. ये सभी भीमराव आंबेडकर के नारे लगाते हुए विश्वविद्यालय से निकले.
वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी में पढने वाले छात्रों ने बताया कि इस हंगामे ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उन्होंने कहा कि हंगामे के चलते पिछले दो दिनों से पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
You must log in to post a comment.