फेयरवेल के दौरान एसपी ने डाला जयमाला, स्टेज पर हुई ‘दूसरी शादी’
पटना। बिहार के सरकारी महकमे में इन दिनों फेयरवेल का दौर चल रहा है. दरअसल सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया है. इस कड़ी में कोई अपने एसपी को डीजे पर नचवा कर विदाई दे रहा है तो कोई एसपी खुद की फेयरवेल पार्टी में खुलेआम हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.
इस कड़ी में एक और नाम वैशाली का जुड़ा है जहां के एसपी के विदाई समारोह में उनके अधिकारियों ने वरमाला का आयोजन करवा दिया. एसपी राकेश कुमार की विदाई सामारोह को यादगार बनाने के लिए महिला थानाध्यक्ष ने विशेष तैयारी कर रखी थी. विदाई समारोह के दौरान जब एसपी अपनी पत्नी के साथ मंच पर आये तो दोनों का बार फिर वरामाला करवाया गया.
इस दौरान एसपी राकेश कुमार की पत्नी को दूल्हन की तरह सजाया गया था. पुलिसकर्मियों ने एसपी राकेश कुमार के सम्मान में हाथी, घोड़े और बैंड बाजे के साथ उनको विदाई दी. राकेश कुमार का सहरसा तबादला किया गया है. बिहार में 21 जिलों के डीएम और 17 जिलों के एसपी का तबादला किया गया है.
You must log in to post a comment.