jabalpurLatestमध्यप्रदेशमहाकौशल की खबरें

जबलपुर के पास बड़ा हादसा: शहपुरा मनखड़ी में ट्रक ने 8 लोगों को कुचला

जबलपुर। शहर से 50 किमी दूर शहपुरा मनखड़ी में बस स्टॉप पर खड़े लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। घटना में 8 लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि सीमेंट से भरा ट्रक एमपी 09 केसी 3146 जबलपुर से भोपाल जा रहा था।

घटना के बाद ट्रक पलट गया, जिसमें उसके नीचे भी कुछ लोग दबे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकाला जा रहा है। मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं जो अपने परिजनों के साथ बस स्टॉप पर खड़े थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और ट्रक के नीचे दबे शवों को निकालने का प्रयास शुरू किया। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  10 दिसम्बर को होगा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का सस्पेंस खत्म: कैलाश विजयवर्गीय

Leave a Reply