जबलपुर : स्कूल के टॉयलेट में बदमाश ने छात्रा को मारा चाकू
जबलपुर ।रांझी थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में सोमवार सुबह 8 बजे टॉयलेट में मुंह पर कपड़ा बांधकर छिपे एक बदमाश ने 6ठी की छात्रा से छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने पर बदमाश ने चाकू से उसके दाहिने हाथ पर हमला कर दिया और स्कूल की दीवार कूदकर भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, छात्रा प्रार्थना के बाद वॉशरूम में मुंह धोने चली गई। वहां नकाबपोश युवक पहले से मौजूद था। उसने छात्रा का मुंह दबाकर अश्लील हरकत शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ की।
पुलिस के अनुसार स्कूल प्रांगण चारों तरफ से कवर्ड है, लेकिन सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। रांझी टीआई मधुर पटैरिया ने बताया कि 6 ठी की छात्रा से छेड़छाड़ के बाद चाकू से हमले की सूचना मिली थी। आरोपी की तलाश की जा रही है।
You must log in to post a comment.