21 अक्टूबर तक सिंगरौली नहीं जाएगी इंटरसिटी
Advertisements
बरही/कटनी– कटनी सिंगरौली रेलखंड की लाइफ लाइन कही जाने वाली जबलपुर- सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन क्रमांक 116 52 आगामी 21 अक्टूबर तक सिंगरौली स्टेशन नहीं जाएगी। रेल सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक इस ट्रेन का परिचालन जबलपुर से व्यवहारी स्टेशन व व्यवहारी से जबलपुर स्टेशन तक अपने निर्धारित समय मे होगा।
बताया गया है कि सिंगरौली स्टेशन में प्लेटफार्म निर्माण कार्य प्रारंभ होने की वजह से ट्रेन को खड़ा करने के लिए वहां पर्याप्त सुविधा वर्तमान में नहीं है, जिसे देखते हुए व निर्माण कार्य को गति देने के मकसद से सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन सिंगरौली स्टेशन के लिए नहीं किया जाएगा । 21 अक्टूबर के बाद ही ट्रेन सिंगरौली स्टेशन पहुंचेगी। तब तक व्यवहारी तक ही ट्रेन चलेगी।
Advertisements
You must log in to post a comment.