BJP का 38वां स्थापना दिवस आज,PM मोदी ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं के योगदान को सराहा
नई दिल्ली: भाजपा के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि देश को मजबूत बनाने में भाजपा कार्यकर्त्ताओं के योगदान एवं बलिदान पर हमें गर्व है। मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं भाजपा के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर सभी कार्यकर्त्ताओं का नमन करता हूं। देश को बेहतर और मजबूत करने की दिशा में सर्मिपत व भाजपा को बनाने के लिए सभी कार्यकर्त्ताओं के त्याग और उनकी वीरता को हम गौरव से याद करते हैं।’’ पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा के लिए उनके कार्यकर्ता ही सबकुछ हैं।
For @BJP4India, the Karyakartas are everything. They are the heart and soul of the party, whose sweat has taken the Party to new heights. It is due to their efforts that we have the honour to serve people all over India and fulfil their aspirations. #IndiaTrustsBJPpic.twitter.com/krztU2rHbZ
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2018
वे पार्टी की आत्मा और दिल हैं, जिनके पसीने की बदौलत पार्टी नई बुलंदियों पर पहुंची। यह सिर्फ उनकी कोशिशों की वजह से ही संभव हो सका कि हमें भारत की जनता की सेवा और उनकी उम्मीदों को पूरा करने का सम्मान मिला।’’ मोदी ने कहा कि वे भाजपा में विश्वास व्यक्त करने के लिये देश के लोगों को धन्यवाद देते हैं। ‘‘यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हम भारत में बदलाव लाने की दिशा में सर्मिपत होकर काम कर रहे हैं।’’ मोदी आज भाजपा के 38वें स्थापना दिवस पर पांच लोकसभा सीटों के पार्टी कार्यकर्त्ताओं और पार्टी की 734 जिला इकाइयों के अध्यक्षों से जुड़ेंगे। पीएम इनसे नरेंद्र मोदी ऐप के जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन कार्यकर्त्ताओं और अध्यक्षों से रू-ब-रू होंगे।
The BJP is the party of a New India. We are privileged to receive the blessings of people of all age groups, across all sections of society. We are a Party that believes in India’s diversity, our unique culture and, above all, the strengths of 125 crore Indians! #IndiaTrustsBJPpic.twitter.com/1DNDyBXOpZ
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2018
You must log in to post a comment.