भारत बंद की आग में जल रहा मध्य प्रदेश, फायरिंग में चार लोगों की मौत
भोपाल। मध्य प्रदेश में भारत बंद के दौरान हिंसक प्रदर्शन और उपद्रव के दौरान चार लोगों की मौत हो गई है. ग्वालियर और भिंड जिले में कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है. राज्य के कई जिलों से भारी विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही है.
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में हिंसक प्रदर्शन के दौरान फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि गोली किसने चलाई थी.
भिंड संवाददाता अनिल शर्मा के अनुसार जिले में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुआ है. इस दौरान कई जगहों पर बंद समर्थकों और विरोधियों के बीच पथराव भी हुआ है. बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर पुलिस पर भी फायरिंग हुई थी. जवाब में पुलिस की फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
इससे पहले मुरैना में भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. भारत बंद का समर्थन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग का आरोप है
You must log in to post a comment.