लॉन्चिंग के 48 घंटे बाद ही इसरो का GSAT-6A से संपर्क टूटा, साइंटिस्ट ने बुलाई मीटिंग
वेब डेस्क। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) ने गुरुवार को कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6A की सफल लॉन्चिंग की थी. ताजा जानकारी के मुताबिक, इसरो का संपर्क जीसैट-6A से टूट गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी तकनीकी खामियों की वजह से इसरो का कम्युनिकेशन सैटेलाइट से संपर्क नहीं हो रहा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पिछले 48 घंटे से इसरो की ओर से इस सैटेलाइट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस सैटेलाइट के बारे में आखिरी बार 30 मार्च सुबह 9:22 बजे आधिकारिक बयान जारी किया गया था. बताया जा रहा है कि लॉन्चिंग के बाद जीसैट-6A में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. फिलहाल साइंटिस्ट इसे दूर करने में जुटे हुए हैं. इसके लिए साइंटिस्ट इमरजेंसी मीटिंग भी कर रहे हैं.
कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6A 270 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई थी. जीसैट-6A का गुरुवार को सफल परीक्षण किया गया था. यह कम्युनिकेशन सैटेलाइट बहुत दूरस्थ क्षेत्रों में भी मोबाइल कम्युनिकेशन में मदद करेगा.
You must log in to post a comment.