LIVE T20: भारत के सामने 6 अोवरों में 48 रनों का संशोधित लक्ष्य
रांची। भारत को शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 6 अोवरों में जीत के लिए 48 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 अोवरों में 8 विकेट पर 118 रन बनाए थे जिसके बाद वर्षा के कारण खेल काफी देर नहीं हुआ। इसके बाद भारत को संशोधित लक्ष्य दिया गया।भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उस वक्त बिगड़ गई जब पहले ही अोवर में डेविड वॉर्नर 8 रन बनाकर भुवी की गेंद को स्टंप्स पर खेल बैठे। इसके बाद फिंच और ग्लेन मैक्सवेल स्कोर को 55 रनों तक ले गए। मैक्सवेल 17 रन बनाने के बाद युजवेंद्र चहल की गेंद पर मिडविकेट पर बुमराह को कैच थमा बैठे। फिंच अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन कुलदीप ने उन्हें चतुराइपूर्वक गेंदबाजी कर बोल्ड किया। उन्होंने 30 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए।