LIVE T20: भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला पहला विकेट भी झटका
रांची। भारत ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमें तीन मैचों की सीरीज के इस पहले मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारत ने पहले ओवर में 1 विकेट झटक लीया।
भारत ने इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले अंतिम वनडे की टीम में दो बदलाव किए। भारत ने अक्षर पटेल और अजिंक्य रहाणे की जगह कुलदीप यादव और शिखर धवन को शामिल किया।उधर कंधे की चोट के चलते कप्तान स्टीव स्मिथ के सीरीज से बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं।भारत ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। भारत का टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है और वह इसे टी20 फॉर्मेट में भी बनाए रखना चाहेगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी वर्षा की संभावना है जिसके चलते इस मैच पर खतरा मंडरा रहा है।टीमें (संभावित) : भारत – रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्रसिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर (कप्तान), एरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइजेस हैनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनिस, डेन क्रिस्टियन, टिम पैन, नाथन कोल्टर नाइल, एडम जाम्पा, एंड्रयू टाई, जेसन बेहरेनड्रॉफ।
You must log in to post a comment.