जख्मी मोहम्मद शमी से मिलने के बाद हसीन जहां ने कहा- वह जानवर है, मेरी मौत चाहता है
खेल डेस्क्। पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए मैच फिक्सिंग के आरोपों से बरी होकर क्रिकेटर मोहम्मद शमी भले ही राहत महसूस कर रहे हों, लेकिन उनके पारिवारिक जीवन की तल्खी कम होती नजर नहीं आ रही। शमी के हादसे में घायल होने के बाद उनकी पत्नी ने मुलाकात की इच्छा जाहिर की थी।
ऐसा लग रहा था कि इस मुलाकात से दोनों के बीच जारी विवाद का कोई हल निकलेगा, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। शमी से मिलकर लौटने के बाद हसीन जहां ने उनके खिलाफ दोबारा से मोर्चा खोल दिया है। हसीन जहां ने शमी को ‘जानवर’ तक करार दे दिया और कहा कि क्रिकेटर उनकी उनकी मौत चाहते हैं।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में हसीन जहां ने ये संगीन आरोप लगाए। दरअसल हसीन जहां और उनकी बेटी शमी से मिलने के लिए कोलकाता से दिल्ली के एक होटल पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान शमी की मां भी मौजूद थीं। शमी ने बेटी को गोद में लेकर दुलारा लेकिन पत्नी से कोई बात नहीं की। न्यूज 18 पर एक इंटरव्यू के दौरान हसीन जहां ने इस मुलाकात से जुड़ी डिटेल्स शेयर की हैं। हसीन जहां ने बताया कि मुलाकात से पहले उन्होंने शमी को मैसेज करके बताया कि बेटी उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं और वे लोग पैकिंग करके रेडी हैं। हसीन जहां के मुताबिक, शमी ने इस पर यही प्रतिक्रिया दी कि वह हॉस्पिटल में हैं और रात को बात करेंगे। रात को फिर शमी ने कोई फोन नहीं किया।
घायल शमी से मिलने को बेताब हसीन जहां https://www.yashbharat.com/?p=14612
You must log in to post a comment.