जब पीएम ने काफिला रुकवाकर 52 साल पुराने दोस्त से की मुलाकात
द्वारका। पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर गए हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा के साथ की। लेकिन उनके इस दौरे पर ऐसा भी पल आया जब पीएम मोदी की अपने 52 साल पुराने दोस्त से मुलाकात हो गई।
दरअसल पीएम द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के बाद काफिले में जा रहे ते तभी उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और एक शख्स से मिलने लगे। यह शख्स और कोई नहीं बल्कि पीएम के 52 साल पुराने मित्र हरिभाई थे। हिरभाई भी मोदी की तरह पुराने आरएसएस कार्यकर्ता हैं और हाल ही में उनकी पत्नी का निधन हुआ है।
पीएम इस बात से अवगत थे और उन्होंने काफिला रुकवाकर हरीभाई को सांत्वना दी। यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने बीच रास्ते में अपना काफिल रुकवाकर किसी से मुलाकात की हो।
इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुके हैं। लेकिन यह इत्तेफाक ही कहा जाएगा कि जिस धरती पर कृष्ण से मिलने सुदामा आए थे उसी धरती पर फिर से 52 साल पुराने दोस्तों की इस तरह मुलाकात हुई है।
You must log in to post a comment.