yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiankara evden eve nakliyatgaziantep evden eve nakliyatSu Arıtmayol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiankara evden eve nakliyatgaziantep evden eve nakliyatSu Arıtma

Rajya Sabha Election Result 2018 बसपा के विधायक अनिल सिंह ने की पहली क्रॉस वोटिंग

नई दिल्‍ली। यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए शुक्रवार को विधानसभा के तिलक हाल में सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. बीजेपी समेत सपा और बसपा दोनों ही अपने-अपने उम्मीदवार के जीत का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस के सभी सात विधायकों ने एक साथ वोट डाला. सपा के शिवपाल भी मतदान कर चुके हैं. शाम 4 बजे तक 402 सदस्यों वाली विधानसभा में से 399 विधायक अपना मतदान करेंगे. दरअसल बीजेपी के एक विधायक लोकेन्द्र सिंह की पिछले दिनों सड़क हादसे में मौत हो गई थी जबकि बसपा के मुख़्तार अंसारी और सपा के हरिओम यादव जेल में बंद होने की वजह से मतदान नहीं कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-  mp cabinet meeting कृषि ऋण का ब्याज चुकाने की अवधि बढ़ी, सभी लाडली बहनों के फार्म भी 30 अप्रैल तक भरेंगे

मतों की गिनती शाम 5 बजे से शुरू होगी. बीजेपी अपने संख्या बल के आधार पर 8 सदस्यों को राज्यसभा आसानी से भेज देगी जबकि सपा के जया बच्चन का भी जीतना तय है. घमासान आखिरी सीट को लेकर है. इसके लिए मुकाबला बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बसपा के भीमराव अम्बेडकर के बीच है.

गुरुवार शाम से लगातार बदल रहे सियासी समीकरणों के बीच आखिरी सीट के लिए मुकाबला रोचक हो गया है. दो विधायकों के पाला बदलकर बीजेपी के साथ जाने और एक अन्य के भी देर रात तक जाने की संभावना से विपक्ष की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

वहीं जेल में बंद बसपा के मुख़्तार अंसारी और सपा के हरिओम यादव को मतदान की अनुमति नहीं मिलने के चलते भी विपक्ष की रणनीति कमजोर पड़ी है, जिससे बीजेपी समेत सभी दलों में क्रॉस वोटिंग की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.organkara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortetlik escortizmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.organkara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortetlik escort