‘रेड’ देखने के बाद एक्शन में IT, होटल और मेडिकल कॉलेज में छापे
भोपाल। मध्य प्रदेश में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भदौरिया ग्रुप के मेडिकल कॉलेज, होटल सहित कई ठिकानों पर छापा मारा है. ये कार्रवाई इंदौर, भिंड और ग्वालिय शहर में चल रही है. माना जा रहे है कि इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर कर चोरी और कालेधन का खुलासा होनी की आशंका है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की अलग अलग टीमों ने शुक्रवार अल सुबह से ही इंदौर के भदौरियो समुह के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी. इंदौर के होटल और कॉलेज पर छापे मार कार्रवाई की जा रही है.
इसके अलावा भिंड में भदौरिया ग्रुप के अमलतास होटल और खुड़ैल के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से जुड़े ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है. वहीं, ग्वालियर में भी भदौरिया ग्रुप के कई ठिकानों पर आईटी विभाग की टीम ने दबिश दी है. तीनों शहरों में चल रही इस कार्रवाई में आयकर विभाग के 20 से ज्यादा अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं.
प्रारंभिक जांच में ही आयकर विभाग की टीमों को बड़ी कर चोरी की जानकारी मिलने की बात कही जा रही है. इस कार्रवाई में बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है. आयकर विभाग की टीम इससे जुड़े सारे दस्तावेजों को खंगाल रही है.
बता दें, इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कार्रवाई करने से एक दिन पहले ही अभिनेता अजय देवगन की फिल्म रेड देखी थी.
You must log in to post a comment.