तालाब में मछली पकड़ने गए दो चचेरे भाईयों की डूबने से मौत
धार। धार के ग्राम तलवाड़ा के समीप तालाब में मछली पकड़ने गए दो चचरे भाई तालाब में डूब गए. गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला. दोनो शवों को पंचनामा के बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एक ही परिवार में दो किशोरों की इस तरह मौत से पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले.
ग्रामीणों के मुताबिक अखिलेश 15 वर्ष तथा इसका चचेरा भाई मोनू 12 वर्षीय दोनों तालाब पर मछली पकड़ने गए थे. इसी दौरान मोनू का पैर फिसल गया और तालाब में डूबने लगा. उसे बचाने में अखिलेश भी तालाब में कूद पड़ा लेकिन कुछ देर बाद दोनों ही तालाब में डूब गए. ऐसे में वहां मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाकर आसपास के अन्य लोगों को बुलाया गया. लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर दोनों ही चचेरे भाइयों की मौत के बाद से ही गांव में मातम छा गया.
You must log in to post a comment.