पासपोर्ट कार्यालय की कमान महिला अफसर को सौंपने की तैयारी
भोपाल। विदेश मंत्रालय ने मध्यप्रदेश में पासपोर्ट कार्यालय की कमान भारतीय रेलवे से प्रतिनियुक्ति पर आने वाली एक महिला अधिकारी को सौंपने की तैयारी कर ली है। भोपाल में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के रूप में रश्मि बघेल को भेजे जाने की चर्चा है। अगले महीने उनकी ज्वाइनिंग की सूचना है।
भोपाल में अभी चार महीने से क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी का प्रभार नीलेश श्रीवास्तव के पास है। श्रीवास्तव भी मूलत: बीएसएनएल से विदेश मंत्रालय में बतौर डिप्टी पासपोर्ट अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं। विदेश मंत्रालय ने नवंबर 2017 में तत्कालीन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (आरपीओ) मनोज राय का तबादला मुंबई कर दिया था। राय का कार्यकाल यहां करीब सवा तीन साल रहा, उनकी पदस्थापना 26 अगस्त 2014 को हुई थी। भारतीय रेलवे आगरा में पदस्थ रश्मि बघेल की प्रतिनियुक्ति की अभी विदेश मंत्रालय की ओर से अधिकृत तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
You must log in to post a comment.