अमृता राय की तबीयत बिगड़ी, दिग्विजय सिंह ने रोकी नर्मदा यात्रा
डिंडोरी । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय की तबीयत अचानक बिगड़ गई. अमृता का डिंडोरी के गेस्ट हाउस में इलाज चल रहा है. इसके चलते दिग्विजय सिंह ने नर्मदा परिक्रमा को फिलहाल रोक दी है.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह करीब 170 दिनों से नर्मदा परिक्रमा कर रहे है. इस परिक्रमा में उनके साथ पत्नी अमृता राय भी शामिल हैं. अमृता की तबीयत बिगड़ने के कारण तीन दिनों से यात्रा डिंडोरी में रुकी हुई है.
इस परिक्रमा का समापन 6 अप्रैल को होना था. बताया जा रहा है कि जब तक दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता की तबीयत ठीक नहीं हो जाती, तब तक परिक्रमा का पड़ाव डिंडोरी में ही रहेगा. हालांकि, उनके स्वास्थ्य में सुधार है, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें विश्राम करने की सलाह दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 30 सितंबर, 2017 को नर्मदा यात्रा शुरू की थी. करीब 3300 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान उनकी पत्नी अमृता राय भी उनके साथ मौजूद रहीं. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट से शुरू हुई यह यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है.
You must log in to post a comment.