इस हफ्ते टीवी की इन एक्ट्रैस का स्टाइल रहा बैस्ट तो इनका दिखा Worst Look
बॉलीवुड एक्ट्रैस की तरह टीवी अभिनेत्रियां भी रियल लाइफ में बेहद हॉट और स्टाइलिश दिखती है। उनका ड्रैसिंग स्टाइल टॉप की हीरोइनों को टक्कर देता है। वैस्टर्न हो या फिर ट्रैडीशनल, टीवी एक्ट्रैस अपने हर लुक को काफी अच्छे से कैरी करती है, लेकिन कभी-कभी यह भी फैशन के मामले में बड़ी गलतियां कर बैठती है, जिस वजह से यह लोगों को खास इम्प्रैस नहीं कर पाती। आज हम आपको टीवी एक्ट्रैस के इस हफ्ते की कुछ बैस्ट और खराब ड्रैसेज के बारे में बताने जा रहे है।
1. हिना खान
इस हफ्ते हिना खान ग्रे फुल स्लीव्स शियर और टूले टायर फ्लोवे गाउन में नजर आईं। जिसपर शोर्ट प्रिंट और इम्बॉयडरी हुई थी। इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप और मेटेलिक आईमेकअप के साथ बालों को खुले रखा। इस दौरान हिना बेहद स्टनिंग नजर आईं।
- किश्वर मर्चेंट
हाल ही में किश्वर मर्चेंट ने अपनी फोटो शेयर की, जिसमें वह काफी हैपी नजर आ रही है। इस दौरान किश्वर ने व्हाइट को-ओर्ड ड्रैस पहनी, जिसपर चिकनकारी वर्क किया हुआ था। इसी के साथ उन्होंने मैचिंग इम्ब्रॉयडरी पेंट-स्कर्ट ट्राई की। चंकी ईयरिंग्स से उन्होंने अपने आप कंप्लीट ट्रैडीशनल लुक दिया।
- जेनिफर विंगेट
एक इवेंट के दौरान जेनिफर विंगेट ने सॉफ्ट पिंक ब्रोकेड फुल स्लीव्स कुर्ती के साथ फ्लोरेड प्लाजों कैरी किया, जिस पर गोल्डन और लेस वर्क हुआ था। इस ट्रैडीशनल आऊटफिट में जेनिफर बेहद खूबसूरत लग रही थी।
- सुरभि चन्दन
अपनी हाई-वेस्ट शिमरी स्कर्ट और ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप में सुरभि चन्दन कुछ खास इम्प्रैश नहीं जमा पाई।
You must log in to post a comment.