डेटा चोरी मामले में फंसी Facebook, होगी कार्रवाई
न्यूज डेस्क। डेटा चोरी के मामले में चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन दिनों चौतरफा घिरा हुआ है. फेसबुक पर आरोप हैं कि करोड़ों यूजर्स का डेटा कम्पनी थर्ड पार्टी को अपने निजी फायदे के लिए बेचा है. इस मामले में फेसबुक को तगड़ा झटका लगा है. फेसबुक के शेयर करीब सात फीसदी टूट गए हैं. बीते कुछ दिनों में कंपनी की मार्केट वैल्यू में करीब 35 अरब डॉलर तक की गिरावट देखी गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर #DeleteFacebook ट्रेंड कर रहा है. वहीं इस मामले में Cambridge Analytica के सीईओ एलेक्जेंडर निक्स को सस्पेंड कर दिया गया है.
फेसबुक ने पहले भी यह बताया था कि 2016 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले उसके प्लेटफॉर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले रूसी लोगों ने कैसे इसका इस्तेमाल किया. हालांकि इससे पहले मार्क जकरबर्ग कभी सीधे तौर पर सवालों के घेरे में नहीं आए थे.

#deletefacebook के तहत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोग बड़ी संख्या में अपने फेसबुक अकाउंट्स को डिलीट कर रहे हैं.

सर्वे के मुताबिक समाज पर गलत असर डालती है सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक…
You must log in to post a comment.