पिछला चुनाव कराने वाले अधिकारी उसी जगह नहीं करा पाएंगे चुनाव
भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाकिारी कार्यालय ने राज्य सरकार को निर्देश भेजे हैं कि 2013 के विधानसभा चुनाव में जिस अधिकारी ने चुनाव कराए थे, वह अकिारी उसी विधानसभा क्षेत्र में इस बार चुनाव नहीं करा सकेगा। यह निर्देश पुलिस अधिकारियों पर भी लागू होगा। कार्यालय ने सरकार से इस निर्देश के पालन के लिए कार्यवाही करने को भी कहा है।
मप्र के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाकिारी एसएस बंसल ने बताया कि यह स्थाई आदेश है। हमने इस संबंध में सरकार को कार्यवाही करने के लिए निर्देश भेजे हैं। निर्वाचन आयोग ने चुनावों में पूरी पारदर्शिता बरतने के लिए यह निर्णय लिया है।
माना जा रहा है कि आयोग के इस निर्देश से प्रदेश के सैकड़ों अकिारियों के तबादले करने पड़ेंगे, क्योंकि कई प्रशासनिक और पुलिस अकिारी पांच साल से ज्यादा समय से एक ही जगह पर पदस्थ हैं।
You must log in to post a comment.