JNU के छात्रों और पुलिस की झड़प, ये है वजह
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों और पुलिस के बीच वसंत कुंज थाने के सामने झड़प हो गई। जेएनयू के छात्र थाने के बाहर एक प्रोफेसर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों का आरोप है कि ये प्रोफेसर छात्रों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार करता है। प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र वसंत कुंज थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस और छात्रों के बीच विवाद हो गया।
जेएनयू छात्र संगठन ने पुलिस के खिलाफ अपना विरोध जताया। छात्र संगठन की नेता गीता ने कहा कि, इस मामले की शिकायत शुक्रवार को की गई थी। मगर दो दिनों के भीतर भी पुलिस अपनी जांच पूरी नही कर पाई और अब तक आरोपी प्रोफेसर को पुलिस ने नहीं पकड़ा है। प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। छात्राओं ने आरोपी प्रोफेसर को जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की।
You must log in to post a comment.