जम्मू-कश्मीर: मुफ्ती सरकार में भाजपाई मंत्री ने पुलिस पर उठा लिया पत्थर
मंत्री महोदय से संपर्क किया गया तो उन्होंने सफाई दी और कहा कि वह नुकसान से इतने दुखी थे कि खुद को चोट पहुंचाने के लिए पत्थर उठा लिया। कुलदीप राज गुप्ता ने कहा कि उनका कुल 40 से 50 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, “मैं इतना दुखी हो गया कि मैंने अपने सिर पर मारने के लिए एक पत्थर उठा लिया, लेकिन कुछ स्वार्थी तत्व इसे ऐसा दिखा रहे हैं जैसे मैं पुलिस पर पत्थर फेंकना चाहता था।”

जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ बीजेपी नेता और महबूबा मुफ्ती सरकार में मंत्री नेता कुलदीप राज गुप्ता ने रविवार (18 मार्च) को पुलिस और अफसरों को मारने के लिए कथित रूप से पत्थर उठा लिया। ये वाकया राजौरी शहर का है। घटना तब हुई, जब अफसरों और पुलिस की एक टीम शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए आई हुई थी। इस दौरान अधिकारियों ने कुलदीप राज गुप्ता के बेटे की दो दुकानों को तोड़ दिया। इसके बाद मंत्री कुलदीप राज गुप्ता काफी गुस्से में आ गए। हालांकि, मंत्री महोदय का कहना है कि उन्होंने पत्थर पुलिस पर हमला करने के लिए नहीं, बल्कि भारी नुकसान के बाद खुद को चोट पहुंचाने के लिए उठाया था। राजौरी निगम कमेटी ने अतिक्रमण हटाने के लिए जो सूची बनाई थी, उसमें मंत्री कुलदीप राज गुप्ता के बेटे विजय और धीरज की दो दुकानें भी थीं। प्रशासन ने कुल 73 अवैध निर्माण की लिस्ट बनाई थी। इनमें 24 दुकानें और 59 विस्तार शामिल थे। निगम का कहना है कि इन निर्माण की वजह से राजौरी की एक व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक बढ़ गई थी, साथ ही इससे जम्मू-कश्मीर प्रिवेंशन ऑफ रिबॉन डेवलपमेंट एक्ट का उल्लंघन हो रहा था। इस मुहिम में राजौरी के तहसीलदार और निगम के सीईओ शामिल थे।
You must log in to post a comment.