चाइना ने फिर हैरान किया दुनिया को, 6 लाख रुपए में बनाई प्रिंटर से निकलने वाली कार
3D प्रिंटिंग की इसी टेक्नोलॉजी पर काम करते हुए XEV और Polymaker नाम की दो कंपनियों ने इलेक्ट्रिक 3D कार बनायी है. कम्पनी का दावा है, इस कार को सिर्फ 3 दिन में तैयार किया जा सकता है.

कंप्यूटर पर कुछ डिजाइन कर प्रिंटर की मदद से कुछ मिनटों में वह चीज़ हम पेपर पर प्रिंआउट निकाल लेते हैं. अगर सोचिये ऐसे कुछ घंटों में अगर आपकी कार भी बस प्रिंटर से प्रिंटआउट होकर आपके सामने खड़ी हो तो कितना अच्छा होगा. 3D प्रिंटिंग की इसी टेक्नोलॉजी पर काम करते हुए XEV और Polymaker नाम की दो कंपनियों ने इलेक्ट्रिक 3D कार बनायी है. कम्पनी का दावा है, इस कार को सिर्फ 3 दिन में तैयार किया जा सकता है.


70km/h की रफ़्तार से यह कार, एक बार चार्ज करने के साथ 150Km की दूरी तय करेगी.
You must log in to post a comment.